जबलपुर दर्पण
शासकीय हाई स्कूल सूरतलाई में पौधारोपण

जबलपुर दर्पण । संकुल केन्द्र बेलखाडू विकास खण्ड पनागर अन्तर्गत हाईस्कूल सूरतलाई में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधा रोपण किया गया जिसमें नीम, अशोक, कचनार औषधीय पौधे अश्व गंधा सतावर काली हल्दी सहित बाहर पेड़ रोपित कर उन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया इस दौरान संकुल प्राचार्य श्री बी आर परस्ते सरपंच श्री बालकुमार पटेल प्राचार्य श्रीमती रजनी पटेल मनोज श्री मनोज शुक्ला श्री राजेश चौधरी प्रधानाध्यापक सूरतलाई, इन्द्र सिंह राजपूत और विद्यालय के सभी बच्चों की उपस्थिति रही



