प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर जबलपुर में सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ

जबलपुर दर्पण । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिवस पर 17 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी द्वारा रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं वार्ड स्तर पर पौधारोपण कर स्वच्छता अभियान चलाया गया. उपरोक्त कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों, स्थानीय जनों की उपस्थिति रहे।कार्यक्रमों में भाजपा जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, प्रदेश उपाध्यक्ष राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि, प्रदेश मंत्री सांसद आशीष दुबे, महापौर जगतबहादुर सिंह अन्नू, विधायक अशोक रोहाणी, अभिलाष पांडे, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, पूर्व विधायक शरद जैन, जिला महामंत्री पंकज दुबे, रजनीश यादव, दीपांकर बैनर्जी के साथ पार्टी पदाधिकारी, पार्षद, मंडल अध्यक्ष, पार्टी कार्यकर्त्ता एवं स्थानीय जनों ने सहभागिता की।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रत्नेश सोनकर ने इस अवसर पर कहा आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, भारत को विकसित और सशक्त राष्ट्र बनाने के लिए संकल्पित हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का 75वाँ जन्मदिवस है इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय एवं प्रदेश संगठन के आह्वान पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसमे विभिन्न सेवा प्रकल्पों को पार्टी द्वारा जिला, मंडल, वार्ड एवं बूथ स्तर पर किया जायेगा इसीलिए तारताम्य में आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमे बड़ी संख्या में लोगो ने सहभागिता की।
श्री सोनकर ने कहा प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश को केवल आर्थिक और राजनीतिक रूप से ही नहीं, बल्कि मानसिक एवं सांस्कृतिक रूप से भी सशक्त बनाया है, वह हम सभी कार्यकर्ताओ के प्रेरणा पुंज है और आज उनके जन्मदिवस सेवा कार्यों के माध्यम से हमने उनके द्वारा पीड़ित मानवता की सेवा के संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान दिया है।
श्री सोनकर ने बताया भारतीय जनता पार्टी जबलपुर महानगर द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के दिन से ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कार्यक्रमों की शुरुआत हुई है। इनके साथ ही आगामी दिनों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जो 2 अक्टूबर तक चलेंगे।
रक्तदान शिविर :- संगठन द्वारा दो स्थानों गुजराती मंडपम सिविक सेंटर में रक्तदान शिविर लगाए गया जिसमे 780 पंजीयन हुए और 230 युवाओं ने रक्तदान किया, इसी के साथ इंडियन कॉफी हॉउस के कर्मचारियों ने भी शिविर में आकर रक्तदान किया।
स्वास्थ्य शिविर :- भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर डिसीलवा स्कूल बलदेवबाग़ में लगाया गया। स्वास्थ्य शिविर में जनरल फिजियेशन,हृदय रोग, दंत रोग, अस्थि रोग, स्त्री रोग, मधुमेह, कैंसर रोग, शिशु रोग, शैल्य चिकित्सा, गुर्दा रोग, त्वचा रोग, पैथोलॉजी के विशेषज्ञ चिकित्सको ने मरीजों की जाँच कर उन्हें निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता :- कार्यक्रमों की कड़ी में दो दिवसीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय ललित कला निकेतन में किया गया जिसमे 90 छात्र छात्राओं ने पंजीयन कराया, जिन्होने विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल इण्डिया विषय पर चित्र बनाये। कल 18 सितंबर को भी प्रतिभागी चित्र बनाएंगे उसके उपरांत उत्कृष्ट चित्र बनाने वाले प्रतिभागी को पुरुस्कृत किया जायेगा।
पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान :- जबलपुर के सभी 79 वार्डो में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया गया साथ ही सार्वजानिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान किया गया। कार्यक्रम वार्ड स्तर पर आयोजित हुआ जिसमे सभी मंडल अध्यक्ष, वार्ड पार्षद, वार्ड संयोजक एवं कार्यकर्त्ता शामिल हुए।
प्रदर्शनी उद्घाटन :- भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्धघाटन आध शंकराचार्य चौक छोटी लाइन फाटक में सभी जनप्रतिनिधयों की उपस्थिति में किया गया। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री मोदी के बाल्यकाल से उनके सामाजिक और राजनैतिक जीवन को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रमों में संदीप जैन, डॉ अश्वनी त्रिवेदी, जय सचदेवा, सोनू बचवानी, योगेंद्र सिंह राजपूत, डॉ विवेक जैन, रोहित जैन, रंजीत पटेल, प्रणीत वर्मा, अश्वनी पराँजपे, ईशान नायक, राहुल दुबे, मनोज सेठ, नरेंद्र वर्मा, शमशुल हसन, योगेश बिलोहा के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।



