विकलांग बल के प्रदेश संगठन मंत्री भरत मुनिया को बधाई

जबलपुर दर्पण । विकलांग बल के प्रदेश संगठन मंत्री भरत मुनिया एवं उनकी टीम को संगठन की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की गई हैं। विकलांग बल द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन के माध्यम से विकलांग जनों की आवाज मुख्यमंत्री तक पहुँचाने के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए संगठन ने कहा कि यह प्रयास समाज के हाशिए पर खड़े लोगों के सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण है।इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रधान विजय सिंघल, राष्ट्रीय उपप्रमुख हेमंत कुशवाह, राष्ट्रीय महासचिव मोहित, प्रदेश प्रभारी उत्तम राव तथा पूर्व संगठन मंत्री सुभाष विश्वकर्मा सहित विकलांग बल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भरत मुनिया व उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएँ व धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रदेश प्रभारी उत्तम राव ने कहा कि विकलांग बल सदैव विकलांगों के अधिकारों और उनके उत्थान के लिए संघर्षरत रहेगा।



