प्रदेश सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव सम्मानित

जबलपुर दर्पण । ऑल इंडिया जैम्स एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक कॉन्सिल (GJC) द्वारा मध्यप्रदेश सराफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजा सराफ (जबलपुर) एवं प्रदेश महासचिव देवीलाल सोनी (आगर) को सराफा व्यापारियों के हित में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।यह सम्मान 16 सितंबर 2025 को मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जी.जे.सी.चेयरमैन राजेश रोकड़े (नागपुर) एवं वाइस चेयरमैन संयम मेहरा द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर दोनों पदाधिकारियों के कार्यों की सराहना की गई।मुंबई में 15 से 19 सितंबर 2025 तक आयोजित चार दिवसीय ज्वेलरी एक्सपो में देशभर से प्रतिष्ठित सराफा संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस मुख्य अतिथि रहे। विभिन्न सराफा संगठनों ने मुख्यमंत्री को व्यापार से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर उन्होंने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस काउंसिलिंग में देशभर के प्रमुख सराफा व्यापारी संगठनों की प्रभावी भागीदारी रही और सराफा उद्योग से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई।



