पिता-पुत्र का बलिदान अमर रहे : अबॉक्स ने किया 168वाँ बलिदान दिवस स्मरण

जबलपुर दर्पण । आदिवासी बहुजन अधिकार कल्याण संघ (अबॉक्स) द्वारा शुक्रवार को अमर शहीद राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर रैली एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। अम्बेडकर चौक से निकाली गई रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने “पिता-पुत्र का बलिदान, याद रखेगा हिंदुस्तान” के नारे लगाते हुए प्रतिमा स्थल पहुँचकर पुष्पांजलि अर्पित की।अबॉक्स के प्रांतीय अध्यक्ष देवेश चौधरी ने कहा कि अमर शहीद राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह की क्रांतिकारी कविताओं व विचारों ने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह की ज्वाला प्रज्वलित की थी। अंग्रेजों ने 18 सितंबर 1857 को दोनों को तोप के मुंह में बाँधकर उड़ा दिया था। यह बलिदान ऐसा था जिसने गोंडवाना साम्राज्य में स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी और छोड़ी गई चिंगारी ने अंततः अंग्रेजी साम्राज्य को भस्म कर दिया।कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने 168वें बलिदान दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर देवेश कुमार चौधरी, कमलेश धपोड़कर, तरुण रोहितास, बी.एल. झारिया, संजय अहिरवार, तेजकुमार भगत, शिवकुमार गोटियां, शुभम चौधरी, सोनेलाल उरेती, शैलेश रजक, गोविन्द दास अहिरवार, भीकम झारियां, दीपक चौधरी, डॉ. मनिक लाल जाटव, धर्मेन्द्र कुशवाहा, राजकुमार सिंह, जीवन जाटव, नत्थू लाल सतनामी, सी.एस. सिरसाठ, लखन चौधरी, अमित साहू, एस.के. प्रधान, एस.पी. मरावी, राजेंद्र सिंह, भूपेंद्र मरावी, शिवराज शाह, डेनियल इब्राहिम, बैजनाथ पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं समाजजन उपस्थित रहे।



