मानवता की सेवा में उत्कृष्टता के लिए जबलपुर के संदीप जैन व अरुणकांत अग्रवाल को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड

जबलपुर दर्पण । संस्कारधानी के लिए गौरव का क्षण है। समाजसेवा के क्षेत्र में विश्व की रोटरी इंटरनेशनल ने वर्ष 2024-25 के लिए अपने सर्वोच्च अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा की है। इनमें से एक मात्र नॉन रोटेरियन अवॉर्ड “मानवता की सेवा में उत्कृष्टता” समरसता सेवा संगठन के अध्यक्ष संदीप जैन (गुड्डा) को प्रदान किया जाएगा। वहीं, रोटेरियन को मिलने वाला “स्वयं से परे सेवा” अवॉर्ड जबलपुर के ही अरुणकांत अग्रवाल को दिया जाएगा।रोटरी इंटरनेशनल प्रतिवर्ष अपने 220 देशों के सेवाक्षेत्र में दो सर्वोच्च अवॉर्ड प्रदान करती है—एक रोटेरियन को और दूसरा नॉन रोटेरियन को। इस बार दोनों अवॉर्ड संस्कारधानी के हिस्से आए हैं।रोटरी के निवर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अखिल मिश्र ने बताया कि “मानवता की सेवा में उत्कृष्टता” श्रेणी में पूरे विश्व से 39 और भारत, नेपाल, श्रीलंका से 9 नॉन रोटेरियन व्यक्तियों का चयन हुआ है। इन्हीं में जबलपुर के संदीप जैन भी शामिल हैं, जो ‘सब सबको जानें, सब सबको माने’ के ध्येय से समाजसेवा में निरंतर सक्रिय हैं।यह उपलब्धि न केवल जबलपुर, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।



