चौकिताल सडक पर ओवरब्रिज बनाया जाये

जबलपुर दर्पण। पर्यटन क्षेत्र भेड़ाघाट को सीधे जोड़ने वाली सगड़ा चौकिताल वाले बायपास हाइवे पर आये दिन दुर्घटनाये होती है जिसमे अभी विगत दिवस एक्सीडेंट मे 2 बच्चियों की मृत्यु हो गई थी , इन दुर्घटनाओ को रोकने के लिए सगड़ा से। चौकिताल सडक पर ओवरब्रिज बनाया जाये। इसी मांग को लेकर नगर परिषद भेड़ाघाट के अध्यक्ष चतुर सिंह जी लोधी द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल जी के भेड़ाघाट आगमन पर ज्ञापन दिया गया , ज्ञापन् देकर परिषद उपाध्यक्ष जगदीश दाहिया समाजसेवी आशीष जैन ने बताया की जबलपुर नागपुर हाईवे पर सगडा से लमहेटा घाट जाने वाले चौराहे पर आए दिन भीषण दुर्घटनाएं हो रही है जबकि भेड़ाघाट जाने वाले पर्यटक सबसे ज्यादा इसी रास्ते का इस्तेमाल करते कि , इस रास्ते पर रेलवे क्रॉसिंग भी है अतः ओवरब्रिज बनाना उचित और अत्यंत आवश्यक है । अतः जल्द से जल्द इस दिशा में सकारात्मक कारवाही की जाए जिससे आने वाले समय में घटना दुर्घटना न हो सके जिस का आश्वासन दिया गया की जल्दी से जल्दी कार्रवाई की जाएगी ।



