रेत का अवैध परिवहन करते हुये ट्रक चालक गिरफ़्तार
रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते हुये ट्रक चालक गिरफ्तार ट्रक चोरी की रेत सहित जप्तजबलपुर दर्पण। जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्रों में रेत का अबैध परिवहन चरम पर है। ऐसा ही एक मामला मझौली थाना अंतर्गत आने वाली इंद्राना चौकी से निकल कर सामने आया है। चौकी प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 19-9-25 को मुख्बिर से सूचना मिली कि ग्राम सलहटी खमरिया की ओर से 6 चका डम्फर बिना रायल्टी के रेत लोड करके इंद्राना की ओर आ रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान सिलहटी तिराहा इंद्राना में दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये ट्रक को रोका गया। पूछताछ पर चालक ने अपना नाम मोना लाल बर्मन उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम सिलहटी इंद्राना मझौली बताया,ट्रक में लोड रेत की रायल्टी के संबंध में पूछने पर नहीं होना बताते हुये वाहन मालिक अमरजीत सिंह राजपूत निवासी उखरी थाना कोतवाली के कहने पर रेत भरकर ले जाना बताया। आरोपी ट्रक चालक से बिना नम्बर का ट्रक मय रेत के जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 303(2),317(5) बीएनएस तथा अवैध खनन एवं परिवहन भण्डारण अधिनियम की धारा 18(2) तथा धारा 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। ट्रक में अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुये आरोपी ट्रक चालक को पकड़ने में चौकी प्रभारी इंद्राना उप निरीक्षक सत्यनारायण कुशवाहा,प्रधान आरक्षक सुनील तिवारी,सैनिक रघुनाथ रजक की सराहनीय भूमिका रही।
