दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर स्वास्थ्य शिविर व प्रदर्शनी मेला एवं विकास कार्यों की उपलब्धि

मनीष श्रीवास जबलपुर दर्पण । जबलपुर जिले की नगर पालिका क्षेत्र एवं जनपद पंचायत मझौली में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के उपलक्ष्य में कन्या शाला हाईस्केंड्री संदीपनी शासकीय स्कूल में नारी शक्ति स्वास्थ्य सुरक्षा सहित स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस आयोजन में क्षेत्रीय विधायक अजय बिश्नोई, राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीक एवं सांसद आशीष दुबे, जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल,जनपद अध्यक्ष श्रीमति रिचा दिनेश चौरसिया, नगर पालिका अध्यक्ष शिप्रा चौरसिया, जनपद सी ई ओ टी बी सिंह, तहसीलदार दिलीप हनुमंत, ब्लाक प्रबंधक प्रकाश पाण्डे की मौजूदगी में किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया। जबलपुर से आए मेडिकल ऑफिसर डॉ संजय मिश्रा सहित खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक गायकवाड़ एवं अन्य डॉक्टरों ने ग्रामीणों का प्रतिक्षण व उपचार भी किया । साथ ही नि:शुल्क परामर्श के साथ दवाइयां वितरण की गई। साबला संकुल संगठन संकुल काकरदेही ,
विश्वास संकुल संगठन संकुल गांधीगंज , दोनों संकुल वार्षिक कार्यक्रम में आजीविका मिशन की मातृ शक्तियों ने उमंग और मेहनत से क्षेत्र में अलग पहचान बनाई है। साथ ही स्व सहायता समूहों की बहनों ने प्रदर्शनी मेला लगाकर स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन बतलाया। बेहतर कार्य करने वाले स्व सहायता समूहों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित भी किया गया।
दीनदयाल उपाध्याय जयंती के इस अवसर पर विधायक और सांसदों ने नगर भ्रमण कर स्थानीय दुकानों और घर-घर पहुँचकर “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाने से न केवल आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम बढ़ेंगे बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।
इस कार्यक्रम की मुख्य भूमिका साबला संकुल संगठन संकुल काकरदेही , विश्वास संकुल संगठन संकुल गांधीगंज दोनों संकुल की वार्षिक रूपरेखा आयोजित करने में विशेष योगदान प्रकाश पांडे ,विकासखंड प्रबंधक ,
सुधीर शुक्ला,आशीष शर्मा, अजीत साहू,अंकुश जैन का योगदान रहा। साथ ही बड़ी संख्या में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए और विकास व स्वदेशी के संकल्प को मंच के माध्यम से दोहराया गया।



