ठा.अभिषेक सिंह (हरी भैया) बने भाजपा जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष
समर्थको में दौड़ी खुशी कि लहर
दैनिक जबलपुर दर्पण /पाटन। भारतीय जनता पार्टी ने संगठन विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए पाटन तहसील में आने वाले कटरा स्टेट के लोकप्रिय समाजसेवी ठाकुर अभिषेक सिंह (हरी भैया) को भाजपा जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। पार्टी नेतृत्व द्वारा यह घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। ज्ञात हो की हरी भैया पिछले कई वर्षों से पाटन विधान सभा में सामाजिक और जनसेवा के कार्यों में सक्रिय रहे हैं। उनकी साफ-सुथरी छवि और जनसमस्याओं के प्रति गंभीरता ने उन्हें जनता के बीच एक मजबूत पहचान दिलाई है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि उनकी यह नियुक्ति ग्रामीण क्षेत्र में भाजपा के संगठनात्मक ढांचे को और अधिक मज़बूती प्रदान करेगी। नव-नियुक्त ग्रामीण बीजेपी उपाध्यक्ष हरी भैया ने इस अवसर पर कहा,की पार्टी ने जो विश्वास मुझ पर जताया है,उसके लिए मैं पार्टी के वरिष्ठ जनों का आभारी हूँ। ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं के समाधान और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए मैं पूरी निष्ठा से कार्य करूँगा। सांसद आशीष दुबे,क्षेत्रीय विधायक अजय विश्नोई,दमोह सांसद राहुल लोधी,भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार पटेल समेत अन्य नेताओं ने भी हरी भैया को बधाई दी और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की है।

