अंत्योदय और एकात्म मानववाद से ही विश्व का उत्थान संभव: डॉ अभिलाष पाण्डेय

जबलपुर दर्पण । महान चिंतक एवं एकात्म मानववाद के जनक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी जन्म जयंती के उपलक्ष्य में उत्तर मध्य विधानसभा के अंतर्गत दीनदयाल मंडल में दीनदयाल चौक पर स्थित पंडित दीनदयाल जी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं स्वच्छता का कार्यक्रम किया गया और उत्तर मध्य विधानसभा के सभी 240 बूथों पर दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मनाई जाएगी विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिन्तक और संगठनकर्ता थे। वे भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद नामक विचारधारा दी। वे एक समावेशित विचारधारा के समर्थक थे जो एक मजबूत और सशक्त भारत चाहते थे। राजनीति के अतिरिक्त साहित्य में भी उनकी गहरी अभिरुचि थी। उन्होंने हिन्दी और अंग्रेजी भाषाओं में कई लेख लिखे, जो विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुएll इस दौरान मंडल अध्यक्ष पुष्पराज पांडे, श्रीराम शुक्ला , पार्षद बेड़ी पटेल,,पुष्पेंद्र सिंह, राजेश तिवारी, रवी मोहन संतोषी, राजा यादव , राजकुमार पटेल,दीपमाला केसरवानी, अर्चना तिवारी, रेखा गवले, सुरेश केसरवानी आदि उपस्थित रहे।



