जबलपुर दर्पण
सैन समाज द्वारा समुदाय भवन को चर्चा विमर्श, एस डी एम को देंगे लिखित आवेदन

मनीष श्रीवास जबलपुर दर्पण । जबलपुर जिले के सिहोरा नगर में शनिवार दिनांक 27/09/2025 को सेन समाज द्वारा एक बैठक की गई । इस बैठक में सेन समाज के द्वारा सामुदायिक भवन को लेकर चर्चा विमर्श के साथ आगामी दिवस में एसडीएम सिहोरा को जल्द ही लिखित आवेदन देने के लिए विषय पर बात रखी हैं। रखा
इस कार्यक्रम की शुरुआत संत शिरोमणि की छाया चित्र में पुष्पमाला पहनाकर हुई।
मुख्य बैठक के दौरान सेन समाज के वरिष्ठ प्यारे लाल श्रीवास, महाजन श्रीवास ,शिवकुमार श्रीवास ,किशन लाल श्रीवास, लक्ष्मण श्रीवास ,श्याम श्रीवास, राजकुमार सेन, सुग्रीव श्रीवास एवं सेन समाज के अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।



