श्री दसमुखी माता महाकाली मंदिर में महाआरती

जबलपुर दर्पण । संस्कारधानी में नवरात्रि के पावन पर्व पर धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल चरम पर है, नवरात्रि महापर्व पर शहरभर में धार्मिक आयोजन जारी हैं, इसी क्रम में लार्डगंज कछियाना स्थित श्री दसमुखी माता महाकाली मंदिर में सप्तमी के शुभ अवसर पर महंत योगी राजेश्वरानंद महाराज जी के सानिध्य में महाकाली माता की भव्य महाआरती की गई। महाआरती में क्षेत्रीय माताएं, बहनें और श्रद्धालु पुरुष बड़ी संख्या में शामिल हुए। महंत योगी जी ने बताया कि कछियाना स्थित यह मंदिर ‘सांचा दरबार मनोकामना मंदिर’ के रूप में प्रसिद्ध है, जहां हर वर्ष नवरात्रि महापर्व पर नौ दिनों तक पूजन, अर्चना और महाआरती का आयोजन निरंतर चलता रहता है, साथ ही ज्वारे भी बोये गए हैं| उन्होंने कहा कि यहां आने वाले भक्त अपनी मनोकामना अर्जी लगाकर पूर्ण करते हैं, इस कारण प्रतिदिन बड़ी संख्या में राजनेता, समाजसेवी, वरिष्ठजन और मातृ शक्ति दर्शन व पूजन के लिए पहुंचते हैं, इस अवसर पर महंत योगी राजेश्वरानंद महाराज, पंडित दिनेश तिवारी, महंत सविता दीदी (माताजी), कृष्णा राठौर, खुशी कुशवाहा, संगीता पटेल, वैजयंती साहू, रेखा सेन, रेखा पटेल, सुनीता खरे, प्रमोद पटेल सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहें ।



