शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थल पर ज्ञापन के बाद अधिकारियों ने मौके में किया निरीक्षण

जबलपुर दर्पण । बड़ा पत्थर रांझी स्थित जे.डी.ए. मार्केट के समीप स्थित भगत सिंह जी की प्रतिमा स्थल पार्क का मार्ग पिछले कुछ समय से अवरुद्ध कर दिया गया था, जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। इस विषय में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रांझी खमरिया द्वारा एडिशनल कमिश्नर महोदय को एक ज्ञापन सौंपा गया था। ज्ञापन के उपरांत आज नगर निगम के इंजीनियर एवं अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने शीघ्र ही रास्ता पुनः चालू करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित कार्य को प्राथमिकता देकर क्षेत्रवासियों की सुविधा बहाल की जाएगी। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र कुशवाहा, आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष संजू ठाकुर, अनिल शर्मा, जग्गू विश्वकर्मा, बंटी मारुति, विष्णु बर्मन, राजा राने ,सोनू गुप्ता एवं क्षेत्रीय जानो उपस्थित रहे।



