जबलपुर दर्पण
स्वदेशी जागरण सप्ताह मनाया

जबलपुर दर्पण । शासकीय कन्या महाविद्यालय रांझी में शासन के निर्देशानुसार स्वदेशी जागरण सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ वीणा वाजपेई के ने की, उन्होंने बच्चों को स्वदेशी वस्तुओं के बारे में जागरूक किया एवं स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का संकल्प दिलाया। डॉ माधुरी सिंह द्वारा कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर जरीना जॉन ने बच्चों को स्वदेशी वस्तुओं की उपयोगिता के बारे में बताया। इस अवसर पर डॉ उमेश दुबे, रेणु बाला घई, डॉ अंकिता पांडे, स्वाति मिश्रा, डॉक्टर सपना, कुमारी पूजा एवं समस्त महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।



