गुजरात से आए विशेषज्ञों ने किया डेमो प्रदर्शन, सिहोरा में आयोजित हुई कार्यशाला

मनीष श्रीवास, जबलपुर दर्पण ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में देशभर में किसानों को प्राकृतिक खेती के लाभों से अवगत कराने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के आह्वान पर एक दिवसीय प्राकृतिक खेती कार्यशाला का आयोजन रविवार को दोपहर 12 बजे से शुभम् पैलेस, सिहोरा में किया गया।कार्यशाला में गुजरात से पधारे प्राकृतिक खेती के विशेषज्ञ वैज्ञानिकों ने उपस्थित किसानों को प्रोजेक्टर प्रस्तुति और डेमो प्रक्रिया के माध्यम से प्राकृतिक खेती की विस्तृत जानकारी दी। विशेषज्ञों ने बताया कि रासायनिक खेती से न केवल मिट्टी की उर्वरता घट रही है, बल्कि मानव स्वास्थ्य पर भी इसका गंभीर प्रभाव पड़ रहा है, जिससे डायबिटीज, कैंसर जैसी बीमारियों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती पर्यावरण संरक्षण, लागत में कमी और मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार का बेहतर विकल्प है।कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल, क्षेत्रीय विधायक संतोष बड़कड़े, राजमणि बघैल, पुष्पराज बघैल, पूर्व मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी, सतीश पटेल (मंडल अध्यक्ष), अनंत नगरौलिया, पवन गुप्ता, राजा मोर, अनुपम सराफ, राजेश दाहिया, सत्यप्रकाश खरे, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संध्या दिलीप दुबे, के.के. पटेल, रमेश पटेल, वार्ड प्रतिनिधि, किसान साथी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।गुजरात से आए प्राकृतिक खेती सलाहकार कमलेश पटेल और कुलदीप देसाई ने किसानों को बीज, खाद, गोमूत्र, गोबर आधारित जैविक तैयारियों की विधि सिखाई।इस अवसर पर बताया गया कि आगामी दिनों में ऐसे कार्यक्रम सिहोरा, पनागर, शहपुरा, पाटन, बरेला, बरगी, मझौली और बाघराजी में भी आयोजित किए जाएंगे।



