सिहोरा व गोसलपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन सम्पन्न

मनीष श्रीवास, जबलपुर दर्पण । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष उत्सव के अवसर पर रविवार को सिहोरा नगर एवं गोसलपुर क्षेत्र में संघ का भव्य पथ संचलन अनुशासन एवं गौरव के साथ संपन्न हुआ। सैकड़ों गणवेशधारी स्वयंसेवकों की कदमताल से नगर देशभक्ति के रंग में रंग गया।सिहोरा विधानसभा (102) क्षेत्र के मझौली बायपास, सिहोरा में आयोजित पथ संचलन का प्रारंभ पंडित विष्णुदत्त हाई सेकंडरी स्कूल, गौरी तिराहा से हुआ, जो झंडा बाजार होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में आकर संपन्न हुआ। इसी क्रम में गोसलपुर खंड में रामलीला मैदान से भव्य पथ संचलन निकाला गया, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः मैदान में पहुंचकर समाप्त हुआ।पथ संचलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तम मुरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बौद्धिक सत्र के दौरान संघ की स्थापना, उद्देश्य, राष्ट्र निर्माण में योगदान और नैतिकता के मूल्यों पर विस्तृत जानकारी दी।घोष दल की मधुर ध्वनि और भगवा ध्वज के साथ स्वयंसेवक अनुशासित पंक्तियों में चलते हुए रामलीला मैदान, बस स्टैंड, गुड़हाई चौक, शंकर कॉलोनी, झंडा बाजार, जैन मंदिर, राम मंदिर, आश्रम मोहल्ला, खिन्नी रोड, खिन्नी तिराहा, कछपुरा शारदा चौक, महाकाली ग्राउंड, कन्या शाला, ठाकुर मोहल्ला और पोस्ट ऑफिस वाली गली से गुजरे।नगरवासियों ने पथ संचलन के स्वागत में जगह-जगह पुष्प वर्षा की तथा स्वयंसेवकों का भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से अभिनंदन किया। पथ संचलन में गोसलपुर व आसपास के अनेक गांवों के स्वयंसेवकों ने गणवेश में भाग लिया। यह आयोजन महाकौशल प्रांत मुख्यालय नागपुर से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप सम्पन्न हुआ, जिसका उद्देश्य समाज में राष्ट्रभाव, अनुशासन और एकता के संदेश को प्रसारित करना था।



