ढीमरखेड़ा कॉलेज में एनएसयूआई का प्रदर्शन

ढीमरखेड़ा जबलपुर दर्पण । बड़वारा क्षेत्र के ढीमरखेड़ा महाविद्यालय में छात्र हितों से जुड़ी मांगों को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए महाविद्यालय की शिक्षा व्यवस्था सुधारने और मूलभूत सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की। एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। दो दिन का अल्टीमेटम प्रदर्शन की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से चर्चा की। अधिकारियों ने दो दिन के भीतर सभी उचित मांगों के निराकरण का आश्वासन दिया। इस आश्वासन पर एनएसयूआई ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया, लेकिन साथ ही सख्त चेतावनी भी दी। एनएसयूआई ने साफ कहा है कि यदि तय समय सीमा यानी दो दिन के अंदर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता है, तो वे महाविद्यालय में तालाबंदी कर देंगे।
” उपक्षा बर्दाश्त नहीं”
एनएसयूआई प्रदेश सचिव अजय खटीक ने इस दौरान कहा कि छात्र हितों की उपेक्षा अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो संगठन आंदोलन को और उग्र करने से पीछे नहीं हटेगा।



