नकाबपोश बदमाशों ने मंदिर के पास चलाई गोलियां

सतना जबलपुर दर्पण । सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र स्थित टिकुरिया टोला के डिलौरा दुर्गा मंदिर के पास सोमवार दोपहर को बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने दो राउंड गोलियां चलाकर दहशत फैला दी। सूचना मिलने पर कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और
घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मौके से गोलियों के खोखे जब्त किए हैं। बदमाशों ने एक गोली सड़क किनारे खड़ी एक कार की ओर चलाई, जबकि दूसरी गोली हवाई फायर की गई।
घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है। इसमें एक बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति कार को निशाना बनाकर गोली चलाता दिख रहा है, जिसके कुछ देर बाद वह हवाई फायर करता है।
आपसी विवाद की आशंका
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस गोलीकांड के पीछे कुछ लोगों का आपसी विवाद है। बताया गया है कि ध्रुव पटारिया और देव पटारिया नाम के दो युवकों का चंदन द्विवेदी से विवाद हुआ था।
हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोली चलाने वाला पक्ष कौन है। पुलिस अब घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि असलियत का पता चल सके। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाशों की बाइक के आगे भाग रहे दो युवकों में से एक चंदन द्विवेदी भी था। उसके एक गली में घुस जाने के बाद आरोपी हवाई फायर कर भाग गए।
दो दिनों में दूसरी ऐसी घटना बता दें कि शनिवार को भी इस तरह की घटना सामने आई थी। एक रात पहले हुई बहसबाजी का बदला लेने के लिए बदमाश ने डीजे संचालक को गोली मार दी थी। इसका वीडियो भी सामने आया था।


