मुड़िया कला से आए दिव्यांग सुग्रीव को जनसुनवाई में मिला व्हील चेयर
डिंडौरी, जबलपुर दर्पण न्यूज। जिले के नव नियुक्त कलेक्टर डिण्डौरी अंजू पवन भदौरिया की जनसुनवाई में ग्राम पंचायत मुढियाकला जनपद पंचायत डिण्डौरी के दिव्यांग सुग्रीव पिता प्रेमलाल द्वारा कान में सुनाई न देने व पैरों की अपंगता की समस्या को लेकर फरियाद लेकर पहुंच गए। बताया गया कि जहां शिकायतकर्ता की समस्या को त्वरित संज्ञान में लेते हुए सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग को निर्देश दिए, तभी जाकर यथा स्थल पर आवेदक के कॉन की जांच कराई जाकर कॉन की मशीन एवं व्हील चेयर उपलब्ध कराई गई। साथ ही आवेदक के दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु दिव्यांंगता का पुर्नपरीक्षण कर दिव्यांगता के प्रतिशत हेतु कार्यवाही के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिये गये । आवेदक सुग्रीव कॉलेज अध्यनरत छात्र है वहीं उसने पढ़ लिखकर कलेक्टर बनने की इच्छुक जागृत की साथ ही सुग्रीव व उसके पिता द्वारा कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत का आभार व्यक्त किया।
