किसानों की जटिल समस्याओं पर जंगी प्रदर्शन व ट्रैक्टर ट्राली रैली

मनीष श्रीवास जबलपुर दर्पण । सिहोरा मुख्यालय के समस्त किसानों की विभिन्न मांगों और MSP जैसे मुद्दों को बुधवार को को जंगी प्रदर्शन में किसानों की भीड़ देखने को मिली । 15 अक्टूबर की दोपहर को भारतीय किसान यूनियन टिकैत सिहोरा के तत्वावधान में जिला अध्यक्ष रमेश पटेल (अधिवक्ता) के नेतृत्व में किसानों की मूल्य विभिन्न समस्याओं को लेकर ट्रैक्टर वाहन रैली, एवं किसान सभा को संबोधित करते हुए जंगी प्रदर्शन का आयोजन पुराने बस सिहोरा में किया गया। किसान संघ के जिला अध्यक्ष रमेश पटेल अधिवक्ता एवं अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एड इंद्रकुमार पटेल सहित किसान संगठन के सभी किसान भाइयों की मौजूदगी में खितौला और सिहोरा में ट्रेक्टर ट्राली रैली निकलते हुए बस स्टैंड में एक आम सभा का आयोजन करते हुए। वर्तमान सरकार की करनी और कथनी को मंच के माध्यम से बताया गया। देखा जाय तो लम्बे समय से किसानो की विभिन्न समस्याओं की मांगों को जल्द पूरा करने की मांग चली आ रहीं थीं। जब इनकी मांग पूरी नहीं हुई तो सभी पीड़ित किसानों ने विरोध जताते हुए। सरकार द्वारा समाधान न होने पर जंगी प्रदर्शन किया।
इन इन समस्याओं पर उठी अधिक मांग – धान पराली जलानें पर लगा प्रतिबंध हटाया जाएं ,
हार्वेस्टर पर बिना मशीन लगें आने पर लगा प्रतिबंध हटाया जाएं ,
कृषि पंपों के बढ़ाएं गए हार्सपावर बिल लोड को सुधारा जाएं ,
धान पंजीयन में छूटे हुए कई किसानों के पंजीयन किए जाएं,
खाद में बनाएं गए रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था को खत्म करते हुए सरल व्यवस्था बनाते हुए पर्याप्त खाद दी जाएं । वहीं भूमि अधिग्रहण 50% बिना मुआवजा दिए जो लागू किया गया है उसे तत्काल समाप्त किया जाएं। साथ MSPऔर
धान खरीदी जैसी सभी तैयारियां अभी से पूर्ण कर ली जाएं ।
नहरों की मरम्मत व नहरों पर रोड़ बनाई जाए।
इस मुख्य किसान जंगी प्रदर्शन के दौरान नोखे लाल प्रजापति ,विवेक पटेल, के के अग्रवाल , रुपेंद्र पटेल,एड रामगोपाल पटेल ,अनिल पटेल, विनय पटेल ,ओमप्रकाश पटेल , संतकुमार पटेल, सुनील विश्वकर्मा ,प्रमोद पटेल, रंजीत पटेल ,अनूप पटैल, मुकेश पटेल, दिलीप पटेल, संदीप पटेल, कप्तान पटेल, गोकुल पटेल, बीरेंद्र पटेल, प्रदोष पटेल, अमित विश्वकर्मा , लक्ष्मीनारायण पटेल, अशोक पटेल ,उमेश पटेल ,दीपक यादव, राकेश पटेल, मदन पटेल, मोनू विश्वकर्मा ,अरुण पटैल ,प्रवीण पटेल, सुरेन्द्र पटेल, अमित पटेल ,सुनील पटेल ,रणजीत दाहिया, श्याम साहु, राजकुमार पटैल ,अजीत पटेल, प्रदीप पटैल, इनके साथ साथ हजारों की संख्या में ट्रेक्टर ट्राली सहित अधिक संख्या में किसान भाई इस आंदोलन में शामिल रहे ।
मुख्य मंत्री एवं राज्य सरकार के नाम ज्ञापन – एडवोकेट रमेश पटेल किसान संघ जिला अध्यक्ष, के के अग्रवाल ,
विनय पटेल ,अनिल पटेल , अंकित पटेल ,अरविंद पटेल, प्रदीप पटेल, राजेश चौबे, बिहारी पटेल , अरुण पटेल , छोटे पटेल सहित आसपास के सैकड़ों किसानों ने अपने अधिकार को लेकर ट्रैक्टर रैली नगर खितौला सिहोरा में भ्रमण कर बस स्टैंड में नाराजगी जताते हुए एस डी एम सिहोरा पुष्पेंद्र अहाके को ज्ञापन भी सौंपा।



