फटाखा दुकानों के अधिक से अधिक अनुमति जारी करने की रखी मांग

मनीष श्रीवास जबलपुर दर्पण । सिहोरा नगर में आम आदमी पार्टी के द्वारा एस.डी.एम.सिहोरा पुष्पेन्द्र अहाके को पत्र सौपकर आगामी पर्व दीपावली उत्सवों त्यौहार में फटाखा दुकानों के अनुमति अधिक से अधिक संख्या में जारी करने की मांग की गई है । सिहोरा प्रशासन द्वारा फटाखा दुकानों के पुराने अनुमतिधारकों को ही इस वर्ष दुकाने खोलने की अनुमति प्रदान की जा रही है । और नए आवेदक को अनुमति नहीं दी जा रही कम दुकाने होने के कारण पटाखों की कीमतें अधिक होती है । सिहोरा व ग्रामीण क्षेत्र में अधिक अधिक दुकाने खोली जावेगी तो फटाखों कीमत कम रहेगी साथ ही क्षेत्र में बेरोजगारों लोगों को रोजगार मिलेगा । जिससे सिहोरा के नागरिेकों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र के आम नागरिकों को कम कीमत वाले फटाखे का लाभ मिलेगा ।
आवेदन के माध्यम से मीडिया को जानकारी देते हुए संतोष वर्मा ने बताया कि सिहोरा में 15-20 दुकानों के पहले से अनुमति है नवीन आवेदकों को अनुमति जारी नहीं की जा रही है जिससे नए आवेदको में अक्रोश है 3 दिन की अनुमति का अधिकार क्षेत्रीय प्रशासन के क्षेत्राधिकार में आता है फिर भी प्रशासन द्वारा नये अनुमति जारी न करना सोचने का विषय है । मांग पत्र के दौरान संतोष वर्मा ,संजय पाठक,मुन्ना राय,जमुना प्रजापति,राजेश तिवारी,गुलाब सिंह मरकाम,अमजद मंसूरी,अमित विश्वकर्मा की उपस्थित रही



