नगर निगम खेल रहा रूपयो की होली

जबलपुर दर्पण। जब नगर निगम को स्ट्रीट लाइन, ट्री गार्ड या अन्य कार्यों के लिए कहते है तो बोला जाता है निगम कंगाल है अर्थात् पैसा ही नही वही एक बार नही दो बार नही तीसरी बार सीवर के नाम पर रोड खोदी जा रही है और कुछ दिन बाद खुदी रोड के नाम पर नई सड़क के नाम एक परत फिर जनता के पैसों की होली जला दी जाएगी। बात करे सीवर की तो इस बार सड़क इसलिए खोदी जा रही है कि पूर्व में जो घर के सेप्टिक टैंक से सीवर को जोड़े गए थे वो ऊपर ऊपर ही लगा दिए गए थे अब गहरे डाले जा रहे है। जय प्रकाश नगर अधारताल में पहले रोड खोदो फिर लाइन डालो फिर खोदो और गहरा डालो दोनो परिस्थितियों में जनता के पैसों की ही होली खेली जा रही है। रोजगार की बात करने वाले ये भी जान ले कि सीवर में काम करने वाले लेबर और मिस्त्री मध्यप्रदेश से बाहर के है। यदि लोकल स्तर में यह काम देते तो कई लोगो का रोजगार सीधा जुड़ जाता।



