वनांचल के समग्र विकास को एक नई पहचान मिलेगी-पट्टा


वनांचल मवई के ग्रामों में विधायक ने रखी विकास कार्यों की आधारशिला
मण्डला। विकास का स्वरूप चाहे कैसा भी हो उसका उद्देश्य केवल आम जनमानस की उन्नति के द्वारा खोलना ही होता है। छोटे छोटे कामों से बड़े बड़े सपने पूरे होते हैं इसके लिए जरूरी है कि हम अपने प्रयास न छोड़ें और लगातार अपने उद्देश्य पर कार्य करते रहें। हमने वनांचल के समग्र विकास को एक समग्र स्वरूप देने के लिए छोटी छोटी योजनाओं के माध्यम से अपना काम शुरू किया था। सारी योजनाएं तो मूर्त रूप हासिल नहीं कर सकीं लेकिन लेकिन भी योजनाओं को हम जमीन पर ला सके वो इस क्षेत्र की सबसे जरूरी मांगे थीं। आने वाले समय में भी हर सम्भव कोशिश करके हम विकास के पथ पर क्षेत्र को गतिशील रखेंगे। यह कहना है बिछिया विधानसभा के विधायक नारायण सिंह पट्टा का, जिन्होंने कल रविवार को मोतीनाला क्षेत्र के ग्राम इंद्री में विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखी। विधायक श्री पट्टा ने ग्राम पंचायत इंद्री में स्टापडेम, सड़क, सीढ़ी सहित अन्य कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इसके पश्चात ग्राम खुदराही में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में भी विधायक सम्मिलित हुए जहां बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और विजेता उपविजेता सहित बेहतरीन खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरण किया। इस दौरान विधायक के साथ जनपद मवई अध्यक्ष राजेश्वरी मनोटिया, उपाध्यक्ष नीरज यादव, ब्लॉक कांग्रेस मवई अध्यक्ष संतोष रानू हरदहा, बिछिया ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप गोस्वामी, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विकास साहू, सरपंच इंद्री खुदीराम धुर्वे, जनपद सदस्य शैलकुमारी झारिया, सरपंच पुरषोत्तम केराम, बोधु मरावी, इमरान खान, बिंदु जायसवाल, शिवचरण धुर्वे, लखन बघेल, मूलचंद धूमकेती, लालू धुमकेती, आशीष राय सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।



