राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर मैहर में भव्य पथ संचलन

जबलपुर दर्पण । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर मैहर में विशाल पथ संचलन का आयोजन हुआ। अनुशासन, देशभक्ति और उत्साह से ओतप्रोत हजारों स्वयंसेवकों ने गणवेश में भाग लिया,पथ संचलन का शुभारंभ सरस्वती शिशु मंदिर से हुआ, जो नगर के प्रमुख मार्गों — जेल तिराहा, अलाउद्दीन चौक, किला चौक, हुसैन चौक, रहीम चौक, रंगलाल चौक, पूर्व दरवाजा, घंटाघर और कटरा बाजार — से होते हुए मन्नुलाल धर्मशाला में संपन्न हुआ। पथ संचलन के दौरान नगरवासियों ने कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। जगह-जगह स्वागत मंच बनाए गए और देशभक्ति के गीतों के साथ वातावरण गूंज उठा। पथ संचलन में बाल स्वयंसेवकों से लेकर वरिष्ठ कार्यकर्ता तक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में संघ पदाधिकारियों ने राष्ट्र सेवा और सामाजिक समरसता के संकल्प को दोहराया। वहीँ कार्यक्रम का समापन संघ प्रार्थना के साथ भारत माता की जय के घोष के साथ हुआ



