एस1 कोच की कपलिंग टूटने से एलटीटी-भागलपुर एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी

सतना जबलपुर दर्पण । सतना-मानिकपुर रेलखंड पर रविवार-सोमवार की दरमियानी रात एक बड़ा रेल हादसा टल गया। मुंबई एलटीटी से भागलपुर जा रही एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12336) की तीन बोगियां S1 कोच की कपलिंग टूटने से ट्रेन से अलग हो गईं। यह घटना मझगवां और ठिकरिया स्टेशन के बीच रात करीब 2:54 बजे हुई।
हादसे के समय ट्रेन कॉशन (सावधानी) के चलते मात्र 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी, जिसके कारण कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई।
S1 कोच की कपलिंग टूटी, तीन बोगियां अलग हुईं
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, S1 कोच की कपलिंग टूटने से S1, एक जनरल कोच और उससे जुड़ा गार्ड यान ट्रेन से अलग हो गया। धीमी गति के कारण हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
प्रेशर कम होने से अपने आप रुक गई ट्रेन
तकनीकी विशेषज्ञों ने बताया कि कपलिंग टूटते ही ट्रेन का एयर प्रेशर कम हो गया, जिससे ऑटोमैटिक ब्रेक लग गए और ट्रेन खुद-ब-खुद रुक गई। अलग हुई तीनों बोगियां करीब 100 मीटर पीछे रह गईं।
अधिकारियों की तत्परता से पुनः चालू हुई रेल सेवा
सूचना मिलते ही एरिया मैनेजर नरेश सिंह, स्टेशन मास्टर अब्दुल मतीन, सीएनडब्ल्यू स्टाफ, आरपीएफ, जीआरपी और टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची। तकनीकी कर्मचारियों ने S1 कोच को अलग कर डाउन ट्रैक को चालू किया। S1 कोच के यात्रियों को अन्य बोगियों में शिफ्ट किया गया।
मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद ट्रेन को सुबह 7 बजे भागलपुर के लिए रवाना किया गया।
रेलवे ने जांच के दिए आदेश
रेलवे प्रशासन ने इस पूरी घटना की जांच के आदेश जारी किए हैं ताकि कपलिंग टूटने के कारणों की सटीक जानकारी प्राप्त की जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।



