घरों में बैठकर पटवारी करते हैं रिकार्डों को दुरुस्त

परेशान किसान ने जिला कलेक्टर से की शिकायत।
डिंडोरी ब्यूरो।जिले भर में पटवारियों की मनमानी करने की शिकायतें वैसे तो आए दिन सामने आती ही रहती है,जहां कई क्षेत्रों के पटवारी घरों में बैठकर राजस्व रिकॉर्डओं को दुरुस्त करते हैं, जिससे कई गड़बड़ियां निकलकर आए दिन सामने आती ही रहती है। आरोप लगाया गया कि क्षेत्र के अधिकांश पटवारी बिना मौका स्थल का निरीक्षण किए ही रिकार्डों को दुरुस्त कर देते हैं, जिससे किसानों की परेशानी बढ़ जाती है। सूत्रों ने बताया कि पटवारी रिकॉर्ड को दुरुस्त करवाने के नाम पर मोटी रकम की वसूली करते हैं, जिससे किसानों को आर्थिक परेशानी भी झेलनी पड़ती है, लोगों ने जांच कराकर संबंधित हों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है।
- उपजाऊ भूमि को बता दिया पड़ती। ताजा मामला पिछले दिनों सामने आया जहां पटवारी हल्का नंबर 59 राजस्व निरीक्षक डिंडोरी मैं सामने आया है, जहां पटवारी द्वारा घर में बैठकर ही एक किसान की उपजाऊ भूमि को पढ़ती बता दिया, जिससे अब किसान का धान पंजीयन नहीं हो पा रहा है। पटवारी की मनमानी से परेशान किसान ने जिला कलेक्टर से शिकायत कर जिम्मेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। पीड़ित किसान रूपभान पाराशर पिता बृजभान पाराशर ने आरोप लगाया कि उसकी उपजाऊ भूमि डिंडोरी जनपद के सिमरिया ग्राम पंचायत के पास है, जहां पटवारी बिना स्थल निरीक्षण किए ही उपजाऊ भूमि को पड़ती बता दिया, जिससे किसान अब धान का पंजीयन नहीं करा पा रहा है।धान बिक्री का पंजीयन न होने से किसान की परेशानी बढ़ी हुई है। आरोप है कि क्षेत्र में ऐसे सैकड़ों मामले सामने आ जाएंगे, जहां पटवारी मनमानी पूर्वक उपजाऊ भूमि को ही पढ़ती बता कर किसानों को परेशान कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने जांच कराकर जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।



