फ्री-होल्ड प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की मांग पर नेता प्रतिपक्ष ने सौंपा ज्ञापन

जबलपुर दर्पण । नगर निगम की भूमि को फ्री-होल्ड करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा एवं उपनेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी ‘गुड्डू नबी’ ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।
नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने बताया कि सुभद्रा कुमारी चौहान वार्ड, पं. भवानी प्रसाद तिवारी वार्ड एवं स्वामी दयानंद सरस्वती वार्ड के अंतर्गत आने वाले राइट टाउन, नेपियर टाउन और गोलबाजार क्षेत्र की लीज भूमि को फ्री-होल्ड करने की प्रक्रिया पूर्व में आरंभ की गई थी, परंतु विगत दो वर्षों से अधिक समय से नगर निगम द्वारा फ्री-होल्ड की स्वीकृति नहीं दी जा रही। इससे न केवल आम नागरिक परेशान हैं, बल्कि निगम को भी राजस्व की भारी हानि हो रही है।
मिश्रा ने बताया कि नगर निगम में वर्तमान में लगभग 200 से अधिक फ्री-होल्ड फाइलें लंबित हैं, जबकि एक सैकड़ा से अधिक आवेदन नए प्रस्तुत किए जा चुके हैं। इसके बावजूद निगम प्रशासन द्वारा लगातार टालमटोल की जा रही है।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक 24 फरवरी 2016 की अधिसूचना क्रमांक 4-एफ-1-1-2016 अठारह-3 एवं 4 मई 2021 की अधिसूचना क्रमांक 8-एफ-1-1-2016 अठारह-3 के अनुसार सक्षम अधिकारियों को कार्यवाही करनी थी, परंतु नगर निगम में उन निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। इसके विपरीत विकास प्राधिकरणों, हाउसिंग बोर्ड तथा नजूल भूमियों के फ्री-होल्ड कार्य सतत जारी हैं।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि निगम द्वारा फ्लैटों में रहने वाले नागरिकों से अधिसूचना के नियमों के विरुद्ध चार गुना तक अधिक शुल्क वसूला जा रहा है। नियम 4(2) के अनुसार नामांतरण शुल्क आवासीय संपत्ति के लिए 1 प्रतिशत और वाणिज्यिक प्रयोजन के लिए 2 प्रतिशत निर्धारित है, जबकि निगम द्वारा क्रमशः 4 प्रतिशत और 8 प्रतिशत की दर से वसूली की जा रही है।
इसी प्रकार, फ्लैट प्रणाली में विक्रय की गई संपत्तियों के नामांतरण हेतु अधिसूचना के नियम 4(4)(क) के अनुसार ₹5000 प्रति अंतरण का शुल्क निर्धारित है, लेकिन निगम द्वारा भूमि के वास्तविक अविभाजित अंश के स्थान पर निर्मित क्षेत्रफल के आधार पर शुल्क लिया जा रहा है, जिससे नागरिकों पर आर्थिक बोझ बढ़ा है।
ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र ही फ्री-होल्ड प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई तो कांग्रेस पार्षद दल चरणबद्ध आंदोलन करेगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, उपनेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी ‘गुड्डू नबी’, पार्षद गुड्डू तामसेतवार एवं एडवोकेट बब्लू राय उपस्थित रहे।



