ग्राम पंचायत बोड़ी सगोड़ी मैं किया गया वृक्षारोपण
ग्राम पंचायत बोड़ी सगोड़ी मैं किया गया वृक्षारोपण
जबलपुर दर्पण संवाददाता ओमप्रकाश साहू –सांसे हो रही है कम और वृक्ष लगाएं हम की पहल को आगे बढ़ाते हुए ग्राम पंचायत सगोड़ी के सरपंच दीपक साहू द्वारा निरंतर हर घर तिरंगा अभियान के तहत हर घर वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है और तरह-तरह के वृक्ष लोगों को वितरित कर लगवाए जा रहे हैं ग्राम पंचायत सगोड़ी के घर घर जाकर सभी को वृक्ष वितरित किए जा रहे हैं दीपक साहू ने युवाओं के साथ मिलकर शपथ दिलाई की 1520 वृक्ष शिव शक्ति महिला संगठन द्वारा मिलकर वृक्षारोपण कराया जा रहा है और सहयोगी टीम और युवा साथियों की टीम ने ठाना है कि गांव गांव जाकर वृक्षों को लगवाना है और ऑक्सीजन की कमी को दूर भगाना है जिसमें सहयोगी टीम सत्यम ठाकुर रमाकांत दुबे विकास परोहा निकू तिवारी शंकर साहू रोहित साहू सोनू नामदेव गौरव पाठक और सभी युवा साथी बरसते पानी में भी सहयोग कर रहे हैं



