एडवोकेट राजेश गौतम राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत

मैहर दर्पण। राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट ओम प्रकाश मिश्रा,राष्ट्रीय संगठन मंत्री एडवोकेट डॉक्टर मदन मोहन पांडेय,संस्थापक एडवोकेट अनुपम मिश्रा,राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट धर्मेन्द्र मालवीय,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट आशा गुप्ता,राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ एडवोकेट जितेंद्र श्रीवास्तव ने संगठन के प्रति निष्ठा,समर्पण एवं सक्रियता को दृष्टिगत रखते हुए अधिवक्ता हित के लिए सदैव अपनी आवाज उठाने वाले एडवोकेट राजेश गौतम मैहर को राष्ट्रीय सँयुक्त अधिवक्ता मंच के प्रदेश सचिव(युवा प्रकोष्ठ)के पद से पदोन्नत करते हुए उन्हें राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच का प्रदेश अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ)के पद पर मनोनीत किया!और उम्मीद जताई कि पूर्व की भांति राजेश गौतम अधिवक्ता हित को सर्वोपरि मानकर अधिवक्ता हित में काम करते रहेंगे।ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी एडवोकेट राजेश गौतम अन्य विभिन्न राजनैतिक एवं सामाजिक पदों में रहकर उनका बाखूबी से निर्वाहन कर चुके हैं।, एडवोकेट राजेश गौतम के प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत होने पर अधिवक्ता संघ मैहर के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सँयुक्त अधिवक्ता मंच के शहर अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश द्विवेदी,पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ मैहर वरिष्ठ एडवोकेट दिलीप त्रिपाठी,पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट अतुल द्विवेदी,वरिष्ठ एडवोकेट राजेश श्रीवास्तव,कटनी जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एडवोकेट अमित शुक्ला,अमरपाटन अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप तिवारी जी,जिला प्रभारी एडवोकेट रमाकांत दुबे,सतना शहर अध्यक्ष रा.सं.अधि.मंच एडवोकेट अमित सिंह तिवारी,रा.सं.अधि.मंच के नागौद शहर अध्यक्ष एडवोकेट धर्मेन्द्र प्रताप सिंह,संभागीय सचिव(युवा प्रकोष्ठ)विजयनारायण त्रिपाठी,अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती किरण सिंह,शहर अध्यक्ष युवा मोर्चा(मैहर)एडवोकेट अनवर बेग,सहित पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं ने श्री गौतम के मनोनयन होने पर सुभकामनाएँ देते हुए हर्ष व्यक्त किया।



