माँ पिताम्बरा माता की मनाई जयंती

मंडला दर्पण। कोरोना संक्रमण के तहत गाईड लाईन का पालन करते हुए पितांबरा माता की जयंती मनाई गई है। इस अवसर पर बड़ी खैरी स्थित मां पितांबरा मंदिर के दरबार को आकर्षक रूप में सजाया गया। मंदिर में सुबह पंडित ओम प्रकाश मिश्रा के द्वारा पूजन अर्चन हवन एवं प्रसाद वितरण किया गया। पंडित जी ने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण के चलते सार्वजनिक आयोजन नहीं किया गया है।सामान्य दिनों में मा पितांबरा जयंती के अवसर पर पूजन हवन के साथ विशाल भंडारा का आयोजन किया जाता रहा है लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को रोकने लगाए गए कोरोना कर्फ्यू का पालन करते हुए शासन के निर्देशानुसार मंदिर में पूजन हवन और माता की आरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया।



