आपसी विवाद के चलते युवक पर जानलेवा हमला

मनीष श्रीवास, जबलपुर दर्पण । जबलपुर जिले के खितौला थाना क्षेत्र के ग्राम झिंगराई में बुधवार सुबह आपसी विवाद के चलते एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। घटना सुबह लगभग 8:30 बजे की बताई जा रही है, जब गांव में ही 35 वर्षीय आनंद प्रकाश पटेल पिता इंद्रकुमार पटेल को घर के अंदर कमरे में बंद कर धारदार हथियार से बुरी तरह घायल कर दिया गया।
घटना की जानकारी लगते ही परिजनों ने गंभीर रूप से घायल आनंद प्रकाश को सिविल अस्पताल सिहोरा पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
ग्रामवासियों ने बताया कि आनंद प्रकाश पटेल का पिछले कुछ दिनों से गांव के ही बिट्टू पटेल, कमलेश पटेल सहित अन्य लोगों से खेत के पानी के विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा था। बताया गया कि 4 नवंबर की शाम को भी दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी, जिसके बाद बुधवार सुबह पुनः विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने घर के अंदर घुसकर हमला कर दिया।
थाना खितौला पुलिस ने बताया कि घायल के बयान और परिजनों की शिकायत के आधार पर बिट्टू पटेल, कमलेश पटेल, मंजू पटेल, राजेंद्र पटेल, रामप्रसाद पटेल सहित अन्य के विरुद्ध प्राणघातक हमला करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों की तलाश जारी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है।



