नरसिंह मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

जबलपुर दर्पण । श्रीमद भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिवस पर परम् पूज्य श्रीमद् जगदगुरू नृसिंहपीठाधीश्वर डॉ स्वामी नृसिंहदेवाचार्य जी महाराज श्री ने कहा ” इदं भागवतं नाम पुराणं ब्रह्म सम्मितम् यह कथा ब्रह्म सम्मित है अर्थात वेदों का तात्पर्य इसमें वर्णित है। इसके श्रवण मात्र से हृदय में दृढ भक्ति का उदय हो जाता है और भक्ति के प्रभाव से जीवन के सारे क्लेश समाप्त हो जाते हैं।” उपजी राम भगति दृढ़ बीते सकल कलेश” कथा श्रवणमाल से परमात्मा के चरणों में रति प्रीति और भक्ति का सहज ही उदय हो जाता है। अजामिल पातकी होता हुआ भी अपने पुत्र को नारायण” कह कर पुकारा परन्तु भगवान की करुणा से पार्षद आकर यमदूतों को मार भगाया तथा अजामिल का उद्धार किया। स्वामी जी ने पावन प्रहलाद चरित का वर्णन करते हुए कहा वह ईश्वर कितना दयालु है जिसने दुष्ट हिरण्यकशिपु की यातना से रक्षा करने के लिए भयंकर नृसिंहावतार धारणा कर भक्त की रक्षा तथा असुर का उद्धार किया भगवान के विविध अवतारों का वर्णन करते हुए श्रीरामावतार व फिर कृष्णावतार की स्वामी ने बर्णन किया अन्त में सभी भक्तों द्वारा बड़े धूम धाम से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सम्पन्न हुआ। व्यासपीठ का पूजन कमलेश शुक्ल आयोजक सतेन्द्र ज्योतिषी विवेक विकास रामरंजन शुक्ल ने किया इस अवसर पर पूज्य दंडी स्वामी कलिकानन्द जी महराज विधायक अजय बिश्नोई विधायक नीरज सिंह ठाकुर
अध्यक्ष हाईकोर्ट जबलपुर डी. के. जी परितोष त्रिवेदी जी राजेंद्र प्यासी गीता पाण्डेय सभी भक्तों की उपस्थिति रही



