कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों की आवाज़ के आगे झुका प्रशासन

जबलपुर दर्पण । जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर में छात्रावास सुविधा, शुल्क वृद्धि, परीक्षा परिणामों में देरी और पारदर्शिता से जुड़ी गंभीर समस्याओं के विरोध में आज NSUI जिलाध्यक्ष सचिन रजक के नेतृत्व में छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। यह आंदोलन छात्र अधिकारों की गरिमा के साथ संपन्न हुआ।
छात्रों ने रैली निकालते हुए प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ नारे लगाए और स्पष्ट शब्दों में कहा कि छात्र हितों से खिलवाड़ अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने कुलगुरु महोदय को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपकर निम्न माँगों पर त्वरित कार्यवाही की मांग की—
प्रमुख मुद्दे:
- छात्रावास सुविधा को लेकर जारी अव्यवस्था और छात्रों का बेघर-अवस्था में रहना
- रघुनाथ शाह छात्रावास में हुए नवीनीकरण कार्य का लेखा-जोखा सार्वजनिक न किया जाना
- परीक्षा परिणामों की घोषणा में लापरवाही, शैक्षणिक समयसारणी में अनिश्चितता
- री-इवैल्यूएशन शुल्क में अनुचित वृद्धि एवं परिणामों की गुणवत्ता पर संदेह
- PhD सीट आवंटन और शुल्क संरचना में पारदर्शिता की कमी
ज्ञापन सौंपने के बाद कुलगुरु महोदय ने छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए निम्न आश्वासन दिए—
छात्रावास संबंधी समस्याओं का समाधान आज ही किया जाएगा।
री-इवैल्यूएशन शुल्क में कमी लाने की प्रक्रिया तुरंत आरंभ की जाएगी।
बकाया परीक्षा परिणाम 48 घंटों के भीतर घोषित किए जाएंगे।
यह आश्वासन छात्रों के लिए तत्काल राहत का संकेत है। हालांकि NSUI ने स्पष्ट किया कि यदि माँगों पर समयबद्ध एवं वास्तविक कार्यवाही नहीं होती है, तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष श्री सचिन रजक ने कहा—
“हमारा संघर्ष छात्र हितों के लिए है, किसी व्यक्ति या संस्था के खिलाफ नहीं। विश्वविद्यालय की गरिमा तभी कायम रह सकती है जब पारदर्शिता, जवाबदेही और छात्र कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता हों। यदि वादों को अमल में नहीं लाया गया, तो NSUI बड़े आंदोलन के लिए तैयार है।”
आज प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष सचिन रजक , उपाध्यक्ष अनुज यादव, दीपक यादव,अभय पटेल , शशांक मिश्रा ,पवन साहू ,राम पटेल, अभिषेल झा, शुभम विश्वकर्मा, सत्यम तिवारी, सनी विश्वकर्मा, आयुष पाल, दिव्यन्श दुबे सहित भारी संख्या मे छात्र उपस्थित थे।



