जनता को बड़ी राहत बिजली बकायों पर सरकार ने दिखाई संवेदनशीलता

मैहर जबलपुर दर्पण । प्रदेश के लाखों बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर मध्य प्रदेश सरकार ने विद्युत उपभोक्ता समाधान योजना लागू कर दी है, जिसके तहत बकायादार उपभोक्ताओं को ब्याज और अधिभार में बड़ी छूट दी जाएगी। साथ ही उन्हें किश्तों में भुगतान की सुविधा भी मिलेगी।इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मैहर नगर पालिका परिषद के पार्षद एवं जिला विकास एवं सलाहकार समिति के सदस्य भाजपा नेता रवि सराफ ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भारतीय जनता पार्टी सरकार के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।पार्षद सराफ ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने गरीब मध्यम वर्ग और छोटे व्यवसायियों के हित में जो राहत योजना शुरू की है, वह संवेदनशीलता और जनसेवा की मिसाल है। यह भाजपा सरकार की आमजन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने हमेशा जनता के सुख-दुख में साथ दिया है। यह योजना उन परिवारों के लिए नई उम्मीद लेकर आई है जो आर्थिक तंगी के कारण बिजली बिल का भुगतान नहीं कर पा रहे थे। अबबकायेदार उपभोक्ताओं को ब्याज और अधिभार में राहत के साथ हीबिल भुगतान हेतु आसान किश्तो की सुविधा प्राप्त होगीघरेलू, कृषि व लघु व्यवसायिक वर्गों को सीधा लाभ भी होगाविद्युत वितरण कंपनियों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगारवि सराफ ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सदैव विकास और सेवा की राजनीति की है। मुख्यमंत्री मोहन यादव जी का यह निर्णय जनहित की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। रवि सराफ ने इस योजना का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेतृत्व का धन्यवाद किया है। जनता में यह विश्वास बढ़ा है कि मोहन सरकार वास्तव में जनता की सरकार है।



