जबलपुर दर्पण

प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

जबलपुर दर्पण ।  मध्यप्रदेश विधुत कर्मचारी संघ फेडरेशन, जबलपुर की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक को सम्बोधित करते हुए महामंत्री राकेश डी पी पाठक ने कहा कि फेडरेशन संविदा कर्मियों, आउट सोर्स कर्मचारियों, नियमित कर्मचारियों, कंपनी केडर कार्मिकों और पेंशनर्स साथियों की समस्यायों के समाधान हेतु हर स्तर पर एकजुट होकर प्रयास और कार्य करेगा। 

फेडरेशन के महामंत्री पाठक ने कहा कि बिजली सेक्टर में लम्बे समय के बाद नवीन ओ एस में 51000 हजार से अधिक नियमित पदों का सृजन कर भर्ती हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है जो कि बिजली सेक्टर की सभी कंपनियों के लिए अमृत अर्थात पुनर्जीवन है इसके लिए फेडरेशन ने सभी का आभार व्यक्त किया। फेडरेशन के महामंत्री राकेश डी पी पाठक ने माननीय मुख्यमंत्री जी, माननीय ऊर्जा मंत्री जी, ऊर्जा सचिव जी और सभी प्रबंध निर्देशक जी से आग्रह किया है कि इन नई भर्तियों में सभी संविदा कर्मियों को नियमित किया जाए और बिजली कंपनियों में 15 वर्षों से कार्यरत आउट सोर्स कर्मचारियों को 50 का आरक्षण दिया जाएं। राकेश डी पी पाठक ने कहा कि बिजली कंपनियों द्वारा कंपनी में कार्यरत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों और उनके परिवार जनों के एक बेहतरीन कैशलेश बीमा योजना प्रारंभ की है फेडरेशन इसके लिए अतरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा एवं सभी प्रबंध निर्देशक गणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना तभी सफल मानी जाएगी जब यह मैदानी क्षेत्रों में कार्यरत छोटे तबके के कमचारियों और इसी क्षेत्र के पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स को शामिल कर लिया जाएगा। इसके लिए इन तक कंपनी के लोगों को पहुंच कर फार्म भरवाना चाहिए। में बिजली प्रशासन से अपील करता हूं कि इसके फार्म आन लाइन के साथ प्रत्येक कार्यालय में भी सीधे आफ लाइन भरवाकर जमा कराए जाएं।
पाठक ने शासन से मांग की राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स को केंद्र के समान महंगाई भत्ता, महंगाई राहत, परिवार पेंशन राहत दीपावली के पूर्व दी जाएं।
इस अवसर पर
फेडरेशन के वरिष्ठ नेता यू के पाठक ने संगठन को मजबूत करने कहा, लक्ष्मण सिंह राजपूत ने हर स्तर पर प्रयास करने कहा,एन के यादव ने आउट सोर्स कार्मिकों को बिजली कंपनियों से सीधे भुगतान करने और नियमित करने की मांग रखी। नरेंद्र मिश्रा ने कहा पूरे प्रदेश में एकमात्र संगठन फेडरेशन ही है जो शुरू सबसे ज्यादा सदस्यों के साथ कमचारियों के हित के लिए सब कुछ दिलाने वाला संगठन है। घनश्याम खण्डेलवाल खंडेलवाल,ओ पी पांडेय ने संविदा और पेंशनर्स की समस्यायों के समाधान करने आव्हान किया। केदारनाथ अग्निहोत्री ने कहा कि संगठन का विस्तार किया जाए नये लोगों को जोड़ा जाए और उन्हें जिम्मेदारी दी जाएं,अबसार अहमद, रामेश्वर गांगे, गोपाल चौहान ने सभी वर्गों की समस्यायों के लिए फेडरेशन के प्रयासो को सराहा, बी पी पटेल,जी एल चौरसिया ,मोहम्मद सलीम ने फेडरेशन द्वारा चलाए अभियान को बताया।, विमल महापात्र ने विधुत गृहों में फेडरेशन को और अधिक सक्रिय करने कहा। दिनेश दुबे ने फेडरेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों और संगठन की गतिविधियों पर विस्तृत प्रकाश डाला और सभी से पुनः फेडरेशन में जुड़ने का आव्हान किया।टी आर, वैरागी, अनूप वर्मा, सुरेन्द्र तिवारी, उमाशंकर दुबे ने जबलपुर क्षेत्र में फेडरेशन की स्थिति और नयी गठित शाखाओं की जानकारी दी।मनोज पाठक, मोहित पटेल, योगेश पटेल, राजेश मिश्रा, दीपक मेमने,दयाशंकर ,सहित फेडरेशन के प्रांतीय पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्य गण उपस्थित थे। सभी ने अपने, अपने सारगर्भित उद्वोधन दिए।

फेडरेशन के महामंत्री राकेश डी पी पाठक ने मुख्यमंत्री जी को बिजली सेक्टर की प्रगति और नियमित कर्मचारियों, कंपनी केडर कार्मिकों, संविदा कर्मियों, आउट सोर्स कर्मचारियों और पेंशनर्स की समस्यायों के समाधान के लिए आग्रह कर मांग पत्र सौंपा।
फेडरेशन के महामंत्री राकेश डी पी पाठक ने बताया कि मांग पत्र में बिजली कंपनियों में लगभग 15 वर्षों से कार्यरत सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित पदों पर बिना शर्त तत्काल संविलियन अर्थात नियमित करें।
परीक्षण सहायक वर्तमान में 650 नियमित होने के लिए शेष बचे हुए हैं उन्हें भी नियमित करने का शीघ्र निर्णय ले।
राकेश पाठक ने कहा कि तीनो विधुत वितरण कंपनियों में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के लगभग एक हजार संविदा कर्मचारियों के लिए वन टाइम ट्रांसफर पॉलिसी कंपनी टू कंपनी ( गृह जिला कंपनी) स्थानांतरण नीति* बनाई जाएं।
फेडरेशन के महामंत्री राकेश डी पी पाठक ने कहा कि बिजली कंपनियों में लगभग *15 वर्षों से कार्यरत आउटसोर्स कमचारियों के लिए नवीन भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाना चाहिए ।
तकनीकी कार्य करने वाले सभी आउट सोर्स कार्मिकों का बीस लाख का बीमा कराया जाएं।
राकेश पाठक ने मांग की है कि कंपनी केडर में नियुक्त कार्मिकों को वर्तमान में 70 प्रतिशत, 80 प्रतिशत,90 प्रतिशत और चौथे बर्ष पूरा वेतन वेतन दिया जा रहा है उसकी जगह नियुक्ति दिनांक से ही पूरा वेतन दिया जाए।
नियमित कर्मचारियों को शीघ्र पदोन्नति का लाभ दिया जाए। लम्बे समय से विभिन्न श्रेणियों में व्याप्त वेतन विसंगति को निर्धारित समय-सीमा में दूर किया जाएं। बर्ष 2000 से बर्ष 2012 बीच निधन हुए सभी कर्मचारियों के आश्रितों को बिना शर्त अनुकम्पा नियुक्ति दी जाएं ‌। संविदा में नियुक्त सभी अनुकम्पा नियुक्ति वाले कर्मचारियों को शीघ्र नियमित किया जाए।
फेडरेशन के महामंत्री पाठक ने कहा कि मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ राज्य बंटवारे की शर्त धारा 49 (6) 2000 के पूर्व सेवानिवृत्त हुए कमचारियों, पेंशनर्स के लिए ही सिर्फ लागू होती है। इसकी गल्त व्याख्या के कारण 25 वर्षों से आज तक सेवानिवृत्त हो हुएं और हों रहे लगभग सात लाख पेंशनर्स परेशान हैं। अतः शासन 2000 के बाद हुए पेंशनर्स को इस धारा से तत्काल मुक्त करें। नियमित कर्मचारियों के महंगाई भत्ता के साथ ही पेंशनर्स को भी महंगाई राहत, परिवार पेंशन राहत दी जाएं।
राकेश पाठक ने मांग की है कि वितरण कंपनियों में ग्रामीण विधुत सहकारी समितियों के जिन कार्मिकों का संविलयन किया गया है उन सभी की सेवाएं नियुक्ति दिनांक से मानी जाकर पेंशन का निर्धारण कर भुगतान कराया जाएं। पूरे प्रदेश में आए दिन हो रही बिजली दुर्घटना के कारण एक आउट सोर्स कर्मचारी की अकाल मृत्यु से उसका पूरा परिवार प्रभावित हो रहा है। अतः इस पर रोक लगाई जाए और चालू लाइनों पर ट्रेंड कर्मियों को पूरे किट के साथ बीडायो काल पर ही परमिट देकर कार्य कराया जाएं। दुर्घटना होने पर संबंधित प्रभारी की भी जवाबदारी तय की जाएं। कार्यक्रम का संचालन दिनेश दुबे और आभार प्रदर्शन उमाशंकर दुबे ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में ग्वालियर क्षेत्र के जोनल सचिव एल के दुबे जी के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88