युवाओ के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है भाजपा सरकार:मंजुल त्रिपाठी

जबलपुर दर्पण जबेरा संवाददाता/भगवत सिंह लोधी की रिपोर्ट। एनएसयूआई अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी के आव्हान पर जिलाध्यक्ष शुभम तिवारी,जिला कांग्रेस कमेटी एवं विधायक अजय टंडन के नेतृत्व में मंगलवार को विशाल वाहन रैली जिला कांग्रेस कार्यालय से प्रारंभ होकर बस स्टेण्ड, घंटाघर, अंबेडकर चौक से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची. कलेक्ट्रेट के सामने आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी से कहा कि संविदा शिक्षक भर्ती, आरक्षक भर्ती में सरकार के मंत्रियां द्वारा जमकर भ्रष्टाचार करते हुए अपनो को उपकृत किया जा रहा है. विधायक अजय टंडन ने कहा कि भाजपा सरकार ऐसी भीषण मंहगाई में गरीबा की, युवाओं की बात ही सुनाना नहीं चाहती एवं कुंभकर्णी नींद में सोई है सरकार। इसलिये हम कलेक्ट्रेट घेराव कर शासन प्रशासन को जगा रहे उन्हें सुनना पड़ेगा देखना पडेगा गरीबां की परेशानी को. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि मंत्री मस्त गरीब पस्त सिवाय घोषणा पर घोषणा और घरातल पर शून्य, इस मौके पर महिला पदाधिकारी मनीषा दुबे, रजनी ठाकुर, निधि श्रीवास्तव, गीता लोधी, जया ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेसी रतनचंद जैन, प्रताप सिंह, सतीश जैन, लक्ष्मण सींग, गोलू सराफ कलेक्ट्रेट के गेट पर पहुंचे. वहीं रैली का नेतृत्व कर रहें यशपाल ठाकुर, वीरेन्द्र ठाकुर, गौरव पटेल, मंजीत यादव, राबी चौरसिया, धनसिंह, अनिल जैन, आयुष दुबे, अभिषेक डिम्हा, भूपेन्द्र अजमानी, संदीप बरदिया, सुनील आनंद, लकी खटीक, खिल्लू ठाकुर, प्रशांत हजारी, बसंत कुशवाहा ने भी कहा कि घोषणावीर मुख्यमंत्री आपके कार्यकाल में युवाओं के पास रोजगार न होने के कारण वह अपराध की ओर अग्रसर हो रहा है.कम से कम बेरोजगारी भत्ता ही दे दो, इस अवसर अनुज ठाकुर, दिया मिर्जा, आमिर खान, हेमेन्द्र प्रताप सिंह, मुकेश सेन, अनिकेत दुबे, अनुराम जाटव, हर्षवर्धन तिवारी, सोनू विजय सेन, अब्दुल चिश्ती, राद्यवेन्द्र सिंह, प्राशु सोनी, रेहान खान, साबिर खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्याकर्ताओं की उपस्थिति रही.



