माता गुजरी महिला महाविद्यालय में “भारतीय ज्ञान परंपरा – एक समृद्ध एवं समग्र दृष्टिकोण” विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

जबलपुर दर्पण । माता गुजरी महिला महाविद्यालय, जबलपुर में दिनांक 7 नवम्बर 2025 को वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा “भारतीय ज्ञान परंपरा – एक समृद्ध एवं समग्र दृष्टिकोण” विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह प्रतियोगिता प्राचार्य डॉ. संगीता झाम्ब, डायरेक्टर डॉ. सुनील पाहवा तथा रजिस्टार डॉ. सत्येंद्र कुररिया के निर्देशन एवं विभागाध्यक्ष डॉ. अरुणा पाठक एवं डॉ. श्रुति पुंज के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।
प्रतियोगिता का उद्देश्य
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को भारतीय ज्ञान परंपरा की समृद्धि और उसकी समग्रता से परिचित कराना था। आयोजकों ने बताया कि भारतीय ज्ञान परंपरा हमारी अमूल्य धरोहर है, जो व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक, सामाजिक और बौद्धिक विरासत के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
निर्णायक एवं सहयोगीगण
कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में डॉ. प्रभा पहारिया एवं डॉ. सुनीता सोनी उपस्थित रहीं।
प्रतियोगिता के सफल संचालन में डॉ. मीता श्रीवास्तव, डॉ. महेंद्र जैन, डॉ. जयश्री जैन, डॉ. पुष्पा रमेश, डॉ. स्मृति खुरासिया, डॉ. रिचा राय, डॉ. सपना शर्मा, डॉ. संगीता तोमर, डॉ. सविता पहारिया, डॉ. गणेश दुबे, डॉ. मंजूषा रावत, डॉ. सोनिया बग्गा, इला शुक्ला, लेफ्टिनेंट भारती तिवारी, हर्षित चौरसिया एवं काछी लालन का विशेष सहयोग रहा।
छात्राओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी
प्रतियोगिता में कुल 107 छात्राओं ने सहभागिता की।
विभिन्न विषयों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विजेता छात्राएँ रहीं —
आरफा अंजुम, अनुष्का ठाकुर, शुभांजलि दुबे, आरोही जैन, समीक्षा चौधरी, शालू त्रिपाठी, सुहानी गुप्ता, रिदा फातिमा खान, रिया सेन, तनीषा जाट और परी जैन।
महाविद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों की रचनात्मकता और भारतीय ज्ञान परंपरा के प्रति उनकी समझ की सराहना की तथा विजेता छात्राओं को सम्मानित करने की घोषणा की।



