राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर सिटी बंगाली क्लब में बैठक आयोजित

जबलपुर दर्पण । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सिटी बंगाली क्लब में बंगाली समाज द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचारक श्री अद्वैत चरण दत्ता, श्री सुनील पदा गोस्वामी, श्री रमा पदा पाल, क्षेत्र प्रचारक (कोलकाता) श्री जलधार महतो, श्री कृष्ण मंडल (प्रांत प्रचारक, मध्य बंग केंद्र), धनेश्वर मंडल, मानव सेन, उदय परांजपे तथा पूर्व सांसद जयश्री बैनर्जी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत और संचालन
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ।
संचालन का दायित्व श्रीमती संगीता भोंद्रो एवं मिताली बनर्जी ने संभाला, जबकि आभार संयोजक दीपांकर बनर्जी ने व्यक्त किया।
स्वागत गीत के रूप में रवींद्र संगीत, एकल गीत और एकल नृत्य की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गईं।
कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रकाश शाहा ने प्रस्तुत की।
मुख्य वक्तव्य
मुख्य अतिथि श्री अद्वैत चरण दत्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि “जैसे परिवार में हमारी भूमिका होती है, वैसे ही समाज को राष्ट्र में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। सामाजिक समरसता, नागरिक कर्तव्यों और दायित्व बोध के प्रति जागरूकता लाने में समाज की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। बंगाली संस्कृति, भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है — जिसमें कुटुंब व्यवस्था और स्वदेशी भावना हमारे स्वाभिमान का प्रतीक है।”
उन्होंने कहा, “हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि हमें क्या मिलेगा, बल्कि यह विचार करना चाहिए कि हम राष्ट्र को क्या दे सकते हैं।”
सम्मानित अतिथि एवं उपस्थित सदस्य
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. संजय चौधरी, सुब्रतो पाल, सुजीत घोष, डी.के. रॉय, आशीष डे, कार्तिक बनर्जी, अनिरुद्ध मजूमदार, पियूष हज़रा, चंदन चक्रवर्ती, आर.के. चौधरी, आर.एन. दत्ता, संदीप चक्रवर्ती, संदीप मुखर्जी, संदीप बनर्जी, प्रश्नजीत चटर्जी, तापस सुर, रूपांजलि बनर्जी, रीता बोस, गीता भट्टाचार्य, ज्योति सेन गुप्ता तथा तृष्णा चटर्जी उपस्थित रहे।
विभिन्न संस्थाओं की सहभागिता
कार्यक्रम में सिटी बंगाली क्लब, डी.बी. क्लब, प्रेम नगर कालीबाड़ी, भेड़ाघाट कालीबाड़ी, बंगाली कॉलोनी रांझी, वेस्टलैंड खमरिया, माचा, तथा बंग महिला समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



