जिला चिकित्सालय में प्रसव के लिए आयी महिला का सिजेरियन ऑपरेशन नही करने का मामला

बालाघाट जबलपुर दर्पण । जिला चिकित्सालय बालाघाट में प्रसव के लिए आयी महिला का सिजेरियन ऑपरेशन नही करने के मामले में कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन ने चिकित्सा अधिकारी डॉ. रितिका राणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों न उनके विरूद्ध इस कृत्य के लिए अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव उच्च अधिकारियों की ओर भेजा जाए। डॉ. रितिका राणा को 24 घंटे के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर अपना स्पष्टिकरण प्रस्तुत करने कहा गया है।गर्भवती महिला श्रीमति शीतल पति संजू ग्वाले दिनांक 30 अक्टूबर को दोपहर 01:40 बजे प्रसव के लिए जिला चिकित्सालय बालाघाट में भर्ती हुई थी। डॉ. रितिका राणा द्वारा महिला एवं उसके परिजनों से कहा गया कि सिजेरियन ऑपरेशन के लिए अन्य चिकित्सक की भी आवश्यकता होगी और उनके द्वारा महिला का सिजेरियन नही किया गया। 30 अक्टूबर की शाम 07:25 बजे महिला जिला चिकित्सालय से अन्य निजी चिकित्सालय डॉ ममता टेम्भुनें के यहाँ चली गयी। जहाँ डॉ. ममता टेम्भुर्ने द्वारा महिला का सफलतापूर्वक सिजेरियन ऑपरेशन किया गया है। ऑपरेशन के बाद माँ तथा बच्चा दोनो स्वस्थ है। डॉ ममता टेम्भुनें के निजी चिकित्सा संस्थान में कोई विशेष अतिरिक्त चिकित्सा सुविधा नहीं है जो कि जिला चिकित्सालय बालाघाट में उपलब्ध नहीं है। डॉ. रितिका राणा द्वारा महिला का सिजेरयन जिला चिकित्सालय में भी किया जा सकता था लेकिन उनके द्वारा कार्य को टाला गया, जो कि उनकी कार्य के प्रति उदासीनता को प्रदर्शित करता है।कलेक्टर श्री मीना के संज्ञान में यह जानकारी आने पर उन्होंने डॉ. रितिका राणा के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। इस पर सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन ने सिजेरियन के लिए मना करने वाली चिकित्सक डॉ. रितिका राणा को अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने एवं कदाचरण के लिए कारण बताओं नोटिस जारी किया है कि क्यों न उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया जाए। डॉ. रितिका राणा को 24 घंटे के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर अपना स्पष्टिकरण प्रस्तुत करने कहा गया है।
कलेक्टर श्री मीना के निर्देश पर गर्भवती महिला श्रीमति शीतल पति संजू ग्वाले के सिजेरियन ऑपरेशन में हुए सम्पूर्ण व्यय की क्षतिपूर्ति डॉ. रितिका राणा द्वारा श्रीमती शीतल को प्रदान कर दी गई है।



