जिला पंचायत सीईओ एवं एसडीएम बैहर के प्रेरक विचारों से ‘पिंक लाइब्रेरी’ का हुआ शुभारंभ

बालाघाट जबलपुर दर्पण । 31 अक्टूबर को शासकीय मॉडल स्कूल बिरसा मेंसाइंस सर्कल का SCAT-JCAT प्रतिभा पुरस्कार समारोह 2024 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सर्राफ द्वारा माँ सरस्वती के पूजन-अर्चन से किया गया। इसके पश्चात अतिथियों का तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एसडीएम बैहर अर्पित गुप्ता तथा तहसील बिरसा के तहसीलदार राजुलाल नामदेव की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम मेंसाइंस सर्किल मध्यप्रदेश के वाइस प्रेसिडेंट आर.एस. बैस, साइंस सर्किल मध्यप्रदेश के सेक्रेटरी एवं सांदीपनी विद्यालय बालाघाट के प्राचार्य डॉ. युवराज राहंगडाले, तथाजॉइंट सेक्रेटरी हुमराज पटले भी उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेकर SCAT-JCAT 2024 में प्रोत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। साथ ही एसडीएम अर्पित गुप्ता के प्रेरक विचारों से प्रेरित होकर विद्यालय में स्थापित ‘पिंक लाइब्रेरी’ का शुभारंभ सीईओ अभिषेक सर्राफ द्वारा किया गया। इस पहल का उद्देश्य छात्राओं में अध्ययन के प्रति रुचि एवं आत्मविश्वास को बढ़ाना है। कार्यक्रम में तीनों अधिकारियों की उपस्थिति विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का विषय बनी। छात्रों ने कहा कि ऐसे सफल व्यक्तित्वों को अपने बीच देखकर उनमें भी उच्च लक्ष्य प्राप्त करने की भावना जागृत हुई।कार्यक्रम के अंत में संस्था प्राचार्य सौरभ कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करने हेतु उपस्थित सभी अधिकारियों को हृदय से धन्यवाद प्रेषित किया तथा उनके मार्गदर्शन को विद्यालय परिवार के लिए गौरवपूर्ण बताया।कार्यक्रम मेंसंस्था नोडल राजेश राहंगडालेएवं शिक्षक साथी —राजेश कुमार धुर्वे, श्रीमती पूजा कुशरे, पुष्पेन्द्र कुमार पालके, कमल सिंह मेरावी, उम्मेद केलकर, श्रीमती डिलेश्वरी भगत, श्रीमती स्वाति ब्रम्हनोटे, सुरेश बघेल, आशीष तिल्लासी, संतोष बिसेन, एवं फगनूसिंह सैय्यामसहितसमस्त विद्यालय परिवारने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाया।



