विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित हुए विवेक सिंघई ……

जबलपुर दर्पण । मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस चुनाव का परिणाम गुरुवार को आया जिसमें शहपुरा नगर के युवा कांग्रेस नेता पुर्व पार्षद विवेक सिंघई विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित हुए । विवेक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 651 वोट से पराजित किया उनकी जीत पर नगर में आतिशबाजी वा विजय जुलूस निकला गया वा उन के समर्थको द्वारा नगर में मिठाई बाटी उनकी जीत में वरिष्ठ नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया विधायक लखन घनघोरिया , डॉ नीलेश जैन, रत्नेश अवस्थी, पारस जैन ,पार्षद जॉनी गुमास्ता, प्रमोद शुक्ला, बंधु जैन,विकास खन्ना रघु चौधरी, घनश्याम पटेल, देवास सेगर , मोनू जायसवाल, आशीष जैन, रंजीत पटेल अभिषेक दहिया,शेरू सिंह, उमा कांत,तनु केएम, पीयूष जैन,सभी ने हर्ष व्यक्त किया और विवेक सिंघई को बधाईव्यक्त की



