विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह 2025 के अंतर्गत

जबलपुर दर्पण, मझौली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार “न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह 2025” के अंतर्गत एक दिवसीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन मझौली के मंगल भवन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती शक्ति वर्मा (सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर) ने की। इस अवसर पर डॉ. अनुपम बाथरे, डॉ. सतीश पटेल, डॉ. रविकांत मिश्रा, श्रीमती सुनीता शर्मा, श्रीमती नगीना सेनी तथा सुश्री गरिमा खरे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात श्रीमती शक्ति वर्मा ने उपस्थित जनसमूह को घरेलू हिंसा, यौन शोषण, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, पेंशन, मतदाता जागरूकता, साइबर सुरक्षा तथा पीड़ित प्रतिकर योजना से संबंधित जानकारी प्रदान की। उन्होंने मध्यस्थता प्रक्रिया की उपयोगिता पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। श्रीमती सुनीता शर्मा (पर्यवेक्षक, महिला एवं बाल विकास मझौली) ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी, वहीं डॉ. अनुपम बाथरे (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली) ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं और टीकाकरण के महत्व पर जानकारी दी। राजकुमार नामदेव (पैरा लीगल वालंटियर) ने राष्ट्रीय, राज्य और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विधिक सेवाओं की रूपरेखा बताई।कार्यक्रम के अंत में रितेश कुमार दुबे (पैरा लीगल वालंटियर) ने आभार व्यक्त करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से आए अमर बर्मन, श्रीमती हिरण कली, मातृशक्ति समूह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, बच्चों एवं बच्चियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।



