साइबर अपराध और सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों को रोकने सेमीनार और नुक्कड़ नाटक का हुआ अनेक स्थानों पर आयोजन

मनीष श्रीवास जबलपुर दर्पण । साइबर अपराध एवं सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव को रोकने के संबंध में नगर निगम द्वारा आयोजित जनजागरूकता अभियान के दौरान विद्यालय एवं महाविद्यालयों में सैंकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएॅं शामिल होकर जानकारियॉं प्राप्त कर रहे हैं। इसी प्रकार शहर के सार्वजनिक स्थलों के अलावा चौराहों, तिराहों पर आयोजित नुक्कड़ नाटक आयोजनों को देखने तथा सीखने, समझने के लिए नागरिकों का उत्साह देखते बन रहा है। सेमीनार एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आमजनमानस के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को जानकारियॉं दी जा रही है कि अंजान लिंक को ओपन न करें, कोई भी अपना ओ.टी.पी. शेयर न करें। इस दौरान उन्हें यह भी अवगत कराया जा रहा है कि डिजिटल अरेस्ट एवं सोशल मीडिया की भ्रामक जानकारी और वॉटसएप कॉल की धोखाधड़ी से भी बचें। निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने बताया कि दिनांक 11 नवम्बर को जागरूकता अभियान के अंतर्गत नगर निगम द्वारा जागरूकता के लिए जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय , सरस्वती शिशु मंदिर सी ओ डी कॉलोनी, एकीकृत शासकीय विद्यालय सुहागी, पचमरा तांत्रिक मंदिर के पास इत्यादि में सेमिनार एवं मेंन रोड़ सुहागी, हनुमान मंदिर सुहागी, आधारताल तालाब परिसर इत्यादि में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर नागरिकों को जागरूक किया गया तथा सायबर अपराध से बचने संबंधी संदेशों का प्रसार किया गया। इस सभी में नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी के अलावा बड़ी संख्या में कॉलेज-स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ नागरिक आदि उपस्थित रहे।
नगर निगम द्वारा आयोजित जनजागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों को बतलाया गया कि अंजान लिंक को ओपन न करें, कोई भी अपना ओ.टी.पी. शेयर न करें, डिजिटल अरेस्ट एवं सोशल मीडिया की भ्रामक जानकारी और वॉटसएप कॉल की धोखाधड़ी से बचें, और दूसरों को भी संदेश देकर बचने के उपाए बतलाए। इसके साथ-साथ नागरिकों को सायबर धोखा धड़ी की शिकायत के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल करने तथा बेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत करने की भी जानकारी दी गयी। सभी आयोजनों में शाला प्रबंधन ने भी हिस्सा लिया एवं आयोजन की सार्थकता को सराहा।
गौरतलब है, कि संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप नगर निगम जबलपुर द्वारा बड़े पैमाने पर शहर के विद्यालयों, महाविद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटक, जनजागरूकता रैली, सेमीनार, बैनर, पोस्टर आदि तके माध्यम से साइबर अपराध एवं सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से बचने आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है।



