लाड़ली बहनों को अब 1500 रूपये प्रतिमाह मिलेंगेः मुख्यमंत्री डॉ.यादव

सिवनी जबलपुर दर्पण । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सिवनी में आयोजित “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” के राज्यस्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 1857 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 560.75 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 114 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लाड़ली बहना योजना ने प्रदेश की महिलाओं को जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का अवसर दिया है। इस योजना के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर और सशक्त बन रही हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में प्रारंभ हुई इस योजना के तहत अब तक 45 हजार करोड़ रुपये की राशि प्रदेश की महिलाओं को वितरित की जा चुकी है।मुख्यमंत्री ने कहा कि “प्रदेश सरकार लाड़ली बहनों के लिए राशि की कोई कमी नहीं आने देगी। यह बदलते दौर का मध्यप्रदेश है जो सनातन संस्कृति के मूल्यों के साथ महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर दे रहा है।”कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि “अब हर माह रक्षाबंधन और भाईदूज का त्योहार जैसा उत्सव बन गया है, क्योंकि लाड़ली बहना योजना ने घर-घर में खुशहाली और समृद्धि का वातावरण बनाया है।”उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर महिलाओं के सर्वांगीण विकास और सम्मान की दिशा में सतत कार्य कर रही हैं।



