सशक्तिकरण से भारत बनेगा दुनिया की महाशक्ति : श्रीमती नीता पटेरिया

सिवनी जबलपुर दर्पण । भारत को दुनिया की महाशक्ति बनने के लिए महिलाओं की आत्मनिर्भरता, स्वावलंबन और सशक्तिकरण अत्यंत आवश्यक है। हमारी बहनें जल, थल, आकाश और अंतरिक्ष सभी जगह अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं। महिलाओं के सशक्तिकरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार कृतसंकल्पित है। उक्त आशय के विचार पूर्व सांसद श्रीमती नीता पटेरिया ने भाजपा जिला कार्यालय में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत आयोजित महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
श्रीमती पटेरिया इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थीं।
उन्होंने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिये मातृशक्ति को अपनी पूरी क्षमता और कुशलता से अपनी भूमिका निर्धारित करनी होगी। उन्होंने कहा कि बहनों में गजब का प्रबंधन और कौशल होता है, जिसके दम पर आज हमारी महिलाएं घर-परिवार प्रबंधन के साथ-साथ फाइटर प्लेन, आईटी सेक्टर एवं विभिन्न स्थानों पर अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान कर रही हैं।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन की अध्यक्षता में आयोजित महिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. अमिता पटेल रहीं। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीमती शशि ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती डहेरिया, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष एवं कार्यक्रम की प्रभारी श्रीमती उर्मिला उईके, भाजपा के वरिष्ठ नेता वेदसिंह ठाकुर एवं पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम तिवारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
साथ ही आत्मनिर्भर अभियान की सहप्रभारी नगर परिषद छपारा की अध्यक्ष श्रीमती निशा पटेल, बरघाट जनपद अध्यक्ष श्रीमती आभा रांहगडाले, केवलारी नगर परि



