138 के फरार आरोपी को नासिक महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार

जबलपुर दर्पण नप्र। गढा थाना प्रभारी राकेश कुमार तिवारी से मिली जानकारी अनुसार वर्ष 2019 में रसिक लाल पटेल पिता श्यामलाल पटैल उम्र 50 वर्ष निवासी अंजली अपार्टमेंट गंगासागर थाना गढा के विरूद्ध मान न्यायालय मे धारा 138 एनआई.ए.एक्ट का प्रकरण लंबित है जिसमे वांछित रसिक लाल पटेल के मान न्यायालय के समक्ष उपस्थित न होने के कारण गैर म्यादी वारंट जारी किया गया था। गिरफ्तारी के लिए समय समय पर दबिश दी जा रही थी लेकिन आरोपी पकड से दूर था वारंटी की तलाश के संबंध मे मुखबिरों को लगाया गया। आरोपी के नासिक महाराष्ट्र में होने की जानकारी लगने पर पुलिस टीम द्वारा थाना पिपलगांव जिला नासिक महाराष्ट्र में दबिश देते हुये रसिक लाल को थाना पिपलगांव जिला नासिक महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर जबलपुर लाकर मान न्यायलय के समक्ष पेश किया गया है। फरार वारंटी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गढा राकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में उनि नीलेश पोर्ते, आरक्षक शैलेन्द्र,महिला आरक्षक शिवानी,साइबर सेल के आरक्षक नवनीत की सराहनीय भूमिका रही।



