श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या जी में धर्म ध्वजारोहण पर हर्ष
जबलपुर दर्पण । श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में श्रीराम लला सरकार की प्राण प्रतिष्ठा पश्चात मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण होने पर, श्रीराम विवाह पंचमी पर धर्म ध्वजा रोहण सरसंघचालक मोहन भागवत,माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूर्ण विधि-विधान से स्थापित हुआ। परम पूज्य श्रीमद् जगतगुरु नरसिंह पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी नरसिंह देवाचार्य जी महाराज, श्याम साहनी, अशोक मनोध्या, गुलशन मखीजा, लकी भटिया,शरद काबरा,प्रवेश खेड़ा,विष्णु पटेल, के के बस्सी , विध्येश भापकर,जगदीश साहू, डा संदीप मिश्रा, राजेन्द्र यादव , संजय पटेल,मनोज यादव सहित भक्त जनों ने आज विधिवत पूजन अर्चन आरती संपन्न हुआ इस अवसर पर नरसिंह मंदिर गीता धाम परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है ।



