नेशनल हाईवे 30 पर बड़ा हादसा: ओवरटेक में अनियंत्रित होकर गुड़ से भरा 14 चक्का ट्रक पलटा, चालक का पैर फ्रैक्चर

मनीष श्रीवास जबलपुर दर्पण । नेशनल हाईवे 30 पर जबलपुर–कटनी मार्ग में बीती रात एक बड़ा हादसा हुआ। ओवरटेक के प्रयास के दौरान गुड़ से लदा 14 चक्का ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सिहोरा के पास पलट गया। हादसे में ट्रक चालक तारेश्वर चौहान (निवासी गाज़ीपुर) गंभीर रूप से घायल हुआ और उसका पैर टूट गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक (क्रमांक UP 61 AT 3445) नरसिंहपुर के गोटेगांव से गुड़ लोड कर बिहार की ओर जा रहा था। अनियंत्रित होने के बाद ट्रक हाईवे के किनारे जा गिरा और उसका आगे का चक्का टूटकर अलग जा पड़ा। हादसा रात के समय हुआ, और यदि यह घटना व्यस्त समय में होती तो नुकसान और गंभीर हो सकता था।घटना स्थल सिहोरा नगर के नजदीक होने के कारण राहत कार्य तेजी से शुरू हो सके। प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से गुड़ को दूसरे ट्रक में शिफ्ट कर देर शाम बिहार के लिए रवाना कर दिया गया। हेल्पर भोला कुमार ने पूरे हादसे की जानकारी ट्रक मालिक को दी।स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर तेज रफ़्तार और ओवरटेकिंग की वजह से ऐसे हादसे लगातार बढ़ रहे हैं, जिन पर सख़्त निगरानी की जरूरत है।



