मुरेठ हिरन नदी में मिला 25 वर्षीय युवक का शव

मनीष श्रीवास सिहोरा जबलपुर दर्पण । सिहोरा मुख्यालय के थाना सिहोरा सीमा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मुरेठ हिरन नहीं के किनारे पंजाब निवासी हार्वेस्टर चालक मृतक सिकंदर उम्र 25 वर्षीय का शव नदी में मिला। हार्वेस्टर मालिक सुखविंदर वाल्मिक के द्वारा घटना की सूचना दी गई। ये घटना दिनांक स्थल मुरेठ 07/09/2025 की शाम 5 के दौरान सिहोरा पुलिस को डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि एक मृतक का हिरन नदी में शव दिखाई दिया। घटना स्थल पहुंच कर पंचनामा कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम करा कर मृतक का शव परिजनों को समर्पित किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की पुष्टि हो पाएगी।
थाना प्रभारी का कहना – सिहोरा थाना प्रभारी विपिन सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुऐ बताया कि मृतक रहने वाला पंजाब का निवासी हैं और इस क्षेत्र में हार्वेस्टर चलाने के लिए आए हुए थे।



